गुरुवार, 1 अगस्त 2019

अभिलेखों में हेराफेरी कर कब्‍जाई जमीन

अभिलेखों में हेर फेर कर सरकारी जमीनों को खरीदने वाली कम्पनी ने उस पर लिया करोड़ो का लोन, बियॉन्ड कम्पनी के एम डी प्रभाकर गुप्ता विदेश भागने की फिराक में  


एस जे नियाजी


कानपुर ! प्रदेस सरकार द्वारा चलाये जा रहे भूमाफियाओं में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रसासन अपनी मुस्तैदी दिखा रहा है ! लेकिन उसके बावजूद भी बड़े माफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है! बता दे कि बिधनू ब्लाक के कई गांवो रमईपुर व आसपास की सरकारी करोड़ो की जमीनों को बियॉन्ड कम्पनी व भूमाफियाओं ने सरकारी अभिलेखों में हेरा फेरी कर कौड़ियो के भाव अपने नाम करा ली है! जिस पर गांव वासियो ने सभी प्रसासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की है! ग्राम वासियो के अनुसार बियॉन्ड कम्पनी ने उक्त जमीनों को खरीद कर उस पर करोड़ो रुपये का लोन भी करा रखा है! बियॉन्ड कम्पनी के प्रभाकर गुप्ता करोड़ो रूपये लोन लेकर भागने की फिराक में है! यही वजह की ग्राहक को किस्तो पर जमीन देने के नाम पर रुपये लेने वाली बियॉन्ड रिसर्ज एण्ड डेवलपमेंट लिमिटेड ने ना तो रजिस्ट्री की अपने ग्राहकों की और ना ही अब वह पैसा ही वापस कर रही है! जिस्से ग्राहकों को उसके भागने का प्रबल शक हो गया !अब तो उस कम्पनी ने अपने एजेंटो  का भी पैसा मारना शुरू कर दिया है इसकी शिकायत एक संस्था ने डीएम,कमिशनर,मुख्यमंत्री व आरबीआई के गवर्नर से करने की बात कही है! संस्था के पूर्व अध्यछ ने कहा कि यह कम्पनी अन्य कंपनियों और नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह विदेश भागने की फिराक में है!
उन्होंने यह भी बताया कि तत्कालीन डी, एम,डॉ0 रोशन जैकब ने भी अपनी रिपोर्ट में यह पाया कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर दस्ता वेजो में हेर फेर कर उसे खरीदा गया है !जिसका मामला भी काफी तूल पकड़ा था सन 2015 में एसडीएम तहसीलदार कानूनगो की रिपोर्ट ने यह तो साबित कर दिया कि सरकारी जमीनों पर कब्जे तो हुवे है !लेकिन तब से आजतक मामला जस का तस पड़ा हुआ है !नजीर बाद पुलिस सूत्रों की माने तो इस पर कार्यवाही की गई थी लेकिन कुछ प्रशाशनिक अधिकायियो के हस्तछेप से मामला दबा दिया गया था !संस्था के पूर्व अध्यछ ने मांग की है! उक्त प्रकरण की जांच कराकर सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही की जाये सरकारी जमीन पर कब्जा कर,फर्जी दस्तावेजों से हड़ने वालो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बैंको से लोन लेने वाली इस फर्म से त्वारित रिकवरी कराई जाए और ग्राहकों व एजेण्टों को उनका पैसा दिलाकर राहत पहुचाई जाए! क्योकि इसमे अरबो रुपये का हेर फेर किया गया! इस कार्य मे लिप्त सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी कार्यवाही की जाए!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...