मंगलवार, 6 अगस्त 2019

98 शिकायत,निस्तारण एक का भी नही

अरविंद सिंह राजावत


इटावा- चकरनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में विधिवत संपन्न हुआ। जिसमें 98 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज कराए गए। जिनमें निस्तारण एक का भी नहीं हो सका।
जानकारी के अनुसार चकरनगर तहसील सभागार में पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार तहसील दिवस का कार्यक्रम इंद्रजीत सिंह (आईएएस)उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने भी कंधे से कंधा मिलाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की। इस मौके पर करीब 98 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर दर्ज किए गए। जिसमें निस्तारण एक का भी संभव नहीं हो सका। गढाकास्दा थाना भरेह से गाटा संख्या 117 का जमीनी विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र महिला के द्वारा दिया गया ।जिस पर विशेष संज्ञान लेते हुए पीठासीन अधिकारी ने त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी चकरनगर प्रमोद कुमार सिंह ने भी मौके पर उपस्थित रहकर डाइस पर कई प्रार्थना पत्रों पर गंभीर संज्ञान लिया और संबंधित पंचायत मंत्री आदि को संबंधित की जांच हेतु हिदायती आदेश देते हुए कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्र पर कोई भी कोताही न बरती जाए ।प्रार्थना पत्रों पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए मानक के अनुसार रिपोर्ट तथ्यपरक हो यदि कोई भी प्रार्थना पत्र दाता दोबारा से फिर आता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर समस्त थानों की पुलिस अधिकारी, तहसील के अधिकारी व कर्मचारी, खंड विकास कार्यालय से संबंधित कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...