बुधवार, 24 जुलाई 2019

थाना अध्यक्ष की गाड़ी में अवैध शराब

कुशीनगर! थानाध्यक्ष की प्राइवेट स्कार्पियो से अवैध शराब बरामद, लीपापोती में जुटी पुलिस
कुशीनगर से चौकानेवाली खबर सामने आई है। यहां एक एसएचओ की निजी गाड़ी में अवैध शराब बरामद की गई है। जब पुलिस के आलाअधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने कुछ कहने से मना कर दिया। लेकिन जिस गाड़ी से ये शराब मिली है उसकी तस्वीरें सामने आई हैं।


 कुशीनगर !  तरयासुजान थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना अध्यक्ष की प्राइवेट स्कार्पियो से अवैध शराब बरामद, लीपापोती में जुटी पुलिस! बिहार में शराब बंदी के बाद सीमावर्ती इलाकों में शराब की तस्करी बढ़ गई है। हरियाणा निर्मित शराब की बिहार में जमकर तस्करी की जा रही है। अभी इसी साल की फरवरी महीने में कुशीनगर जनपद के तरयासुजान थाना क्षेत्र में शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें सीओ, थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद भी यह अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की रात एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।



कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र में सीओ तमकुहीराज द्वारा छापेमारी में थानाध्यक्ष कसया की निजी स्कार्पियो गाड़ी से शराब बरामद हुई है। इस गाड़ी के साथ थाने के चौकीदार भी पकड़े गए लेकिन पुलिस इतने गंभीर मामले को दबाने में जुटी है। पकड़े गए शराब से जुड़ा एक एक्सक्लुसिव वीडियो हाथ लगा है जिसमे पकड़े गए व्यक्ति बता रहे हैं कि थाने के सिपाहियों ने शराब गाड़ी में रखवाई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। लेकिन शराब के साथ पकड़ी गई स्कार्पियो की फोटो लीक हो गई। अब पुलिस के हाथ पांव फूल रहे हैं। कुशीनगर जनपद बिहार सीमा से सटी होने के कारण यहां अवैध शराब की तस्करी जमकर होती है। यहां नेशनल हाईवे छह थाना क्षेत्रों से होकर गुजरता है। इसमें से चार थानों पर हमेशा तस्करी को लेकर सवाल उठते रहते हैं। हर बार बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या पुलिस शराब तस्करी में शामिल है। कल की बरामदगी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि बिना पुलिस की मिलीभगत के तस्करी करना संभव नहीं है। पकड़ी गई स्कार्पियो गाड़ी के नंबर प्लेट पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा है और यूपी पुलिस का निशान भी बना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...