बुधवार, 24 जुलाई 2019

पुलिस पर गोलियां बरसाई:बागपत

 बागपत ! पुलिस अधीक्षक बागपत के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बागपत क्षेत्राधिकारी खेकड़ा के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा द्वारा मय टीम के (एसएसआई आई मुनेश पाल सिंह पवार चौकी प्रभारी कस्बा योगेश गिरी ,आरक्षी देवेश कसाना, व आरक्षी अजीत कुमार सिंह ) को द्वारा मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की लोनी व खेकड़ा थाना क्षेत्र में सासी गैंग के कुछ लोग सफेद रंग की एसेंट कार से घूम रहे हैं! वह पखरपुर या आसपास के किसी गांव में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है! इस पर मुझे थानाध्यक्ष द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर आज सुबह लगभग 9:00 बजे फखरपुर से मंडोला जाने वाले रास्ते पर अंडर पास पर एक सफेद रंग की एसेंट कार को रुकने का इशारा किया! तो उसमें कार सवार बदमाशों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई! गाड़ी हड़बड़ाहट में पास में मिट्टी की एक चट्टान से टकरा गई और बदमाश उतरकर फायरिंग करते हुए भागने लगे! क्रॉस फायरिंग में पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा मे चलाई गई गोली से तीन अभियुक्त, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए है !जिनके नाम क्रमश : हसमुद्दीन पुत्र अलीमुद्दीन उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम ढक नंगला थाना अहमदगढ़ जिला बुलंदशहर,अरविंद कुमार पुत्र रकम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ढक नगला थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर ,संजय कुमार पुत्र मुंशीराम उम्र 32 वर्ष निवासी प्रताप विहार d1/181 पार्ट 3 थाना अमन विहार नई दिल्ली है !
अभियुक्तों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया !अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचा 315 बोर, 4 खोके  315 बोर, एक मस्कट 12 बोर, दो खोखे 12 बोर ,छह जिंदा कारतूस 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस 12 ! एक एक्सेंट गाड़ी हरियाणा नंबर टैक्सी बरामद हुई ! अपराधियों के अपराधिक इतिहास के विषय में  जानकारी की जा रही है  व अन्य अग्रिम कार्रवाई की जा रही है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...