बुधवार, 17 जुलाई 2019

पाकिस्तान सईद को कब तक रखेगा जेल में


पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमरीका और भारत को खुश होने की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान की कोई अदालत ज्यादा दिनों तक सईद को जेल में नहीं रख सकती।
 पाकिस्तानी मीडिया खबरों पर भरोसा किया जाए तो पता चलता है कि अंतर्राष्ट्रीय आतंकी हाफिज सईद को पंजाब प्रांत की सरकार के काउंटर टेररिज्म विभाग ने टेररफंडिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट लखपत जेल भेज दिया है। सईद को पहले भी कई बार गिरफ्तार किया गया, लेकिन पाकिस्तान की कोई भी अदालत ज्यादा दिनों तक सईद को जेल में नहीं रख सकी। अमरीका और भारत के दबाव के चलते पिछले दिनों यूएन ने भले ही सईद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया हो, लेकिन पाकिस्तान की सरकार सेना, अदालत आदि सभी एजेंसियां सईद को निर्दोष मानती है। सईद की ताजा गिरफ्तारी किन मामलों में की गई है इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ पा रही है। लेकिन इतना तय है कि सईद को भारत में 2001 में संसद हमले और 2008 में मुम्बई हमले के आरोप में गिरफ़्तार नहीं किया गया है। न ही सईद पर अफगानिस्तान में आतंक करवाने का कोई आरोप है। भारत कई बार कह चुका है कि कश्मीर में जो आतंकी गतिविधियां हो रही हैं उसमें सईद का हाथ है। सबूत के तौर पर सईद के भाषण के टेप पाकिस्तान को दिए गए हैं, लेकिन पाकिस्तान सईद को आतंकी मानने को तैयार नहीं है। जानकारों की माने तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 22 जुलाई को अमरीका के दौरे पर जा रहे हैं। इमरान खान अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। अमरीका दौरे से पहले हाफिज सईद की गिरफ्तारी करवाकर पाकिस्तान यह दिखाना चाहता है कि वह आतंकवाद के खिलाफ है। लेकिन सब लोग जानते हैं कि पाकिस्तान की कोई भी सरकार हाफिज सईद के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर सकती है। हाफिज सईद पाकिस्तान में न केवल लोकप्रिय हैं बल्कि उसे सेना का भी संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि पाकिस्तान की सेना भारत के कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियां करवाने के लिए सईद का इस्तेमाल करती है। सूत्रों की माने तो ताजा गिरफ्तारी में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की कोई भूमिका नहीं है। यह कार्यवाही पंजाब प्रांत की सरकार ने बहुत छोटे स्तर पर की है। जेल में भी सारी सुविधाएं हाफिज सईद को उपलब्ध करवाई जाएंगी। जेल में रखना मात्र दिखावा है। ऐसे में अमरीका और भारत को हाफिज सईद की गिरफ्तार पर खुश होने की जरुरत नहीं है। पाकिस्तान जब तक हाफिज सईद को भारत के संसद हमले और मुम्बई हमले के लिए दोषी नहीं मानता तब तक पाकिस्तान में हाफिज सईद के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकतीहै। पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह दिखाना चाहता है कि वह स्वयं आतंकवाद से पीडि़त है, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में ही आतंकियों को पनाह दी जाती है। आज पाकिस्तान दुनिया का आतंकवादी केन्द्र बन गया है। भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में होने वाली आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान में बैठे आतंकियों की भूमिका होती है।
एस.पी.मित्तल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...