रविवार, 21 जुलाई 2019

मेडिकोलीगल,फॉरेंसिक मैडिसिन पर कार्यशाला

मेडिकोलीगल व फॉरेंसिक मेडिसिन के विषय पर एक एक दिवसी कार्यशाला का आयोजन किया गया


बिलासपुर ! पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता एवं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के तत्वाधान में आयोजित की गई।
मेडिको लीगल विशेषज्ञ डॉक्टर डीके सतपति एवं अन्य वक्ताओं में डॉक्टर प्रियंका सोनी सिम्स बिलासपुर गजेंद्र साहू डीपीओ बिलासपुर ने के द्वारा अपना विशेष अनुभव शेयर किये।
कार्यशाला में बिलासपुर रेंज के प्रधान और जो टीआई स्तर तक तथा विभिन्न जिलों से चिकित्सक कुल लगभग 220 से अधिक प्रतिभागी ने कार्यशाला में भाग लिया, डॉ सतपति ने बड़ी ही रोचक ढंग से विभिन्न प्रकार की चोटों घावों की जानकारी देते हुए उपस्थित अनुसंधानकर्ता एवं अधिकारी एवं चिकित्सकों को मेडिकल लीगल केस के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा केस के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण का रास्ता बताया तथा चिकित्सकों को उनकी कार्य क्षेत्र में आने वाली चिकित्सीय चिकित्सक की परेशानियों का निराकरण के संबंध में वैज्ञानिक सलाह दिए।
कार्यशाला में विवेचक तथा चिकित्सक के द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का डॉक्टर सतपति द्वारा बहुत ही सटीक जवाब दिया गया जिससे विवेचना तथा चिकित्सकीय कार्य पहले से बहुत बेहतर होने की उम्मीद है। इस कार्यशाला का आयोजन इसी मकसद से पूरा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेट किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...