शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

मंडी-शुल्क चोरी के खिलाफ कार्रवाई

बुलंदशहर ! जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर जनपद में मण्डी शुल्क की चोरी की सूचना पर रात 10 बजे मण्डी समिति अनूपशहर रोड पर 9 गाड़ियों को शुल्क की चोरी किये जाने पर जब्त किया गया। चोरी पर 5 लाख 34 हजार 856 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया और सभी वाहनों को मण्डी समिति के सुपुर्दगी में दे दिया गया। रात्रि के समय अनूपशहर रोड पर नगर मजिस्ट्रेट विवेक कुमार मिश्र, सीओ सिटी रवीन्द्र कुमार के संयुक्त अभियान के अन्तर्गत गाड़ियों को पकड़कर निरीक्षण किये जाने पर मण्डी शुल्क अदा किये जाने का कोई भी अभिलेख न पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना आरोपित किया गया। पकड़ी गई गाड़ियों में 2 गेहूं, 1 मक्का और 6 गाड़ियों में आलू पाया गया। जिलाधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सचिव मण्डी समिति से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जनपद के समस्त मण्डी समिति के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डी शुल्क की किसी भी दशा में चोरी नहीं होने दी जायेगी और अधिकारियों द्वारा निरन्तर अभियान संचालित रहेगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि अभियान के अन्तर्गत मण्डी शुल्क की चोरी होते पायी गई तो उस क्षेत्र के मण्डी सचिव सहित अन्य कर्मचारियो की जवाबदेही निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...