बुधवार, 17 जुलाई 2019

लाखो खर्च के बाद भी टपक रही छत

ग्राम पंचायत बरईमानपुर में सरकारी धन की लूट।
लाखों रुपया खर्च होने के बाद भी टपक रही प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर की छत।


बांदा ! पत्थर की पटिया और लोहे के गाटर से विकास खंड महुआ स्थित निर्मित प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर व कन्या प्राथमिक विद्यालय बरईमानपुर की छतों को बारिश में टपकने से निजात दिलाने हेतु उक्त छतों की फर्श बनवाए जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत लाखों रुपया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया उक्त सरकारी धन के बंदरबांट का आलम यह रहा कि छत के ऊपर पड़े मसाले की गिट्टी बालू सीमेंट लगभग एक डेढ़ माह बाद भी मजबूती कायम नहीं कर पाई लगभग एक डेढ़ माह पूर्व छत के ऊपर प्लास्टर को आज की तिथि पर हाथ या पैर से ही अलग अलग करके देखा जा सकता है, उक्त विद्यालय के मासूम नौनिहालों को बारिश के टपकते पानी से निजात दिलाने की शासन की मंशा पर ग्राम पंचायत ने कुछ इस तरह से पानी फेरा कि प्लास्टर होने के बावजूद भी विद्यालय के कमरों व बरामदे में बैठे बच्चे बरसात के सीजन में पूर्णरूपेण भीगे नजर आते हैं !


मासूम नौनिहालों व सरकारी धन के साथ किए गए खिलवाड़ का प्रत्यक्ष प्रमाण संलग्न वीडियो में देखा जा सकता है।


रिपोर्टर: राम मनोहर गुप्ता 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...