बुधवार, 24 जुलाई 2019

केंद्र भवनों की स्थिति अत्यंत जर्जर

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! आँगन बाड़ी केंद्र भवन है,किन्तु जर्जर स्थिति में,कांडी प्रखण्ड क्षेत्र स्‍थित रानाडीह पंचायत के ग्राम-रामबांध की यह दशा है।पंचायत मुखिया-कृष्णा दास ने जब केंद्र का औचक निरीक्षण किया,तो पाया की सेविका अपने निजी आवास पर ही केंद्र का संचालन कर रही थी।जब मुखिया ने इसका कारण पूछा तो सेविका-मंजू देवी ने बताया की केंद्र भवन तो है,किन्तु जर्जर स्थिति में है।केंद्र भवन में बच्चों को पढ़ाना, दुर्घटना का आमन्त्रण देना है।ग्रामीणों ने मुखिया से अनुरोध किया की केंद्र को चलाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।इस स्थिति में मुखिया द्वारा ग्रामीण जनता के अनुरोध पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के एक कमरा,जो खाली पड़ा था,उसमें उक्त आंगनबाड़ी केंद्र (55) राम बांध के सेविका-मंजू देवी को कमरे का चाबी देकर कार्य संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी।उक्त विषय के सन्दर्भ में मुखिया-कृष्णा दास ने जानकारी दी। बताया की उक्त आँगन बाड़ी केंद्र सेविका के निजी आवास पर ही संचालन किया जा रहा था।निजी आवास पर चलाए जा रहे केंद्र के कारण सभी बच्चों की उपस्थिति नहीं हो पाती थी व सेविका भी अपने गृह-कार्य में व्यस्त हो जाती थी।उत्पन्न हो रहे समस्या को देखते हुए व बच्चों की भविष्य की चिंता करते हुए कृष्णा दास ने उक्त विद्यालय के खाली कमरे में केंद्र चलाने को कहा।सेविका मंजू देवी ने कहा की दो दिन के भीतर विद्यालय के कमरे में सभी उपयोगी सामग्री सिमट कर विभाग को सादर सुचना कर दूंगी।बता दें की शिक्षक-करंजु पाल की उपस्थिति में विद्यालय के खाली कमरे की चाबी सौंपी गयी।मौके पर-सहायिका-शोभा देवी,धर्मदेव पाल, सीताराम पाल, ब्रह्मदेव पाल,बिरेन्द्र चंद्रवंशी सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...