शनिवार, 27 जुलाई 2019

कावड़-शिविर:नाले का पानी सड़क पर

कावड़ कैम्प में बरसाती जल भराव से नाले का पानी सड़क तक पहुंचा


हापुड ! क्या प्रशासन को शासन के आदेश की कोई परवाह नहीं क्या सारी व्यवस्था केवल कागजातों में ही पूरी कर ली गई क्या नगरपालिका की कोई जिम्मेदारी नहीं प्रदेश में भाजपा सरकार से हिंदू धर्म को यू तो अत्यधिक आशाएं रही हैं सावन मास आते ही शिव भक्तों का कावड़ लाने का सिलसिला सुरू हो गया है वही सभी जनपदों में व्यवस्था पूरी कर ली गई है लेकिन जनपद हापुड़ के फ्रीगंज रोड़ पर प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है कुछ समय की बारिश से ही पूरा फ्रीगंज रोड जल मग्न हो गया है यहाँ तक की भोले भक्तों को कावड़ियों की सेवा करने में परेशानी हो रही है ऐसा ही एक मामला निदान हॉस्पिटल के पास बारिश के बाद पिछले 2 घंटो से नाले का पानी सड़क पर आ गया है और जाने का नाम नही ले रहा है कावड़ कैम्प संयोजक ने बताया कि चेयरमैन से शिकायत पर भी कुछ समाधान होता नजर नही आ रहा है ऐसे में कैसे शिवभक्तों की सेवा की जाये यही सोचने का विषय है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...