बुधवार, 31 जुलाई 2019

झारखंड में चलेगी मुख्यमंत्री कैंटीन योजना

नाम में क्‍या रखा है...अम्‍मा नहीं यहां रघुवर कैंटीन में करिए ₹10 में 


रांची। तमिलनाडु में लोकप्रिय अम्‍मा कैंटीन की तर्ज पर अ‍ब झारखंड में भी मुख्‍यमंत्री कैंटीन योजना चलाई जा रही है। राजधानी रांची में अगले एक सप्‍ताह में इसकी शुरुआत होगी। मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने भाजपा सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना को पहले पूर्वी सिंहभूम में लांच किया था। अब झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए रांची में कैंटीन शुरू करने को बड़ा दांव के रूप में देखा जा रहा है।


बताया गया है कि झारखंड सरकार द्वारा निर्मित मुख्‍यमंत्री कैंटीन, समाज के वंचित लोगों के लिए रेस्तरां की एक श्रृंखला के तौर पर विकसित की जाएगी, जो गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भरपेट भोजन की व्‍यवस्‍था करेगा। इस योजना में जो आर्थिक रूप से अशक्त हैं, वे अब बाजार मूल्य से बहुत सस्ती दर पर अपना पेट भर सकेंगे। घर-परिवार से दूर रह रहे लोगों को बढिय़ा भोजन कराने के लिए उद्देश्य से तैयार की गई मुख्यमंत्री कैंटीन योजना के तहत अब रांची में भी लोगों को साफ-सुथरा और पौष्टिक भोजन मिल सकेगा। पूर्वी सिंहभूम के बाद रांची दूसरा जिला होगा, जहां यह योजना लागू होगी और लोगों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। इसके लिए 10 रुपये सरकार अपने मद से भी एजेंसी को देगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...