बुधवार, 17 जुलाई 2019

जल शक्ति अभियान को लेकर की गई मीटिंग

गौतमबुध नगर ! प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम बीएन सिंह की बड़ी कार्यवाही, जेवर तहसील में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ बड़े स्तर पर बैठक करते हुए इस कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए किया गया प्रेरित!


गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित किए गए प्रधानमंत्री जल शक्ति अभियान को जनपद में सफल बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। उनके निर्देशन में जहां एक और जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने अपने स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर वृक्षारोपण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभागिता दर्ज कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा आज जेवर तहसील के सभागार में प्रधान, पूर्व प्रधान बीडीसी मेंबर एवं सभासदों के साथ एक बड़े स्तर पर बैठक करते हुए गिरते हुए भूजल की समस्या के संदर्भ में विस्तार परक रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में जन सहभागिता बहुत ही आवश्यक है। अतः सभी प्रधान गण पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य तथा नगर पालिकाओं के सभासद अपने अपने स्तर पर इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और बड़े स्तर पर पौधारोपण करने के साथ-साथ रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की स्थापना तथा सोक पिट गड्ढे बनाया जाना एवं तालाबों के जीर्णोद्धार तथा सौंदर्य करण के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं ताकि गिरते हुए भूजल स्तर को बढ़ाया जा सके और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके।


इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह तहसीलदार राकेश जयंत तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण तथा जन सामान्य ने भाग लिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...