शनिवार, 27 जुलाई 2019

हरिद्वार पहुंचे डेढ़ करोड़ शिवभक्त

1.5 करोड़ शिवभक्त पहुंचे हरिद्वार, 20 लाख ने किये नीलकण्ड महादेव के दर्शन


देहरादून ! सावन के पावन महीने में उत्तराखण्ड पुलिस देवभूमि आ रहे कावड़ियों की सुरक्षा पर तैनात है। उन्हें हर प्रकार सहयोग उत्तराखण्ड की पुलिस द्वारा किया जा रहा है, जिससे उत्तराखण्ड आ रहे कांवड़ियों के साथ देवभूमि का अनूठा रिश्ता बन रहा है। श्री अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि कांवड़ यात्रा में अभी तक कुल 1.5 करोड़ कांवड़ियों द्वारा पवित्र गंगा जल भरकर अपने गन्तव्यों को प्रस्थान किया जा चुका है और 20 लाख ने नीलकण्ड महादेव के दर्शन कर लिये हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान अपने परिजनों से बिछड़े व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाने हेतु उत्तराखण्ड पुलिस ने हरिद्वार और ऋषिकेश के नगर नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) में खोया-पाया केन्द्र बनाया है। खोया-पाया केन्द्र द्वारा अब तक अपने परिवार से बिछड़े 616 लोगों को उनके परिवार से मिलाया है। इसके साथ ही 20 स्थानों पर एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम, जल पुलिस और पीएसी आपदा राहत कम्पनी के लगभग 150 जवान भी गंगा के तेज बहाव से बचाने के लिए तैनात हैं। इन जवानों ने अब तक कुल 41 लोगों को गंगा में डूबने से बचाया है। उत्तराखण्ड पुलिस के इस कार्य को कांवड़ियों द्वारा भी खूब सराहा जा रहा है!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...