गुरुवार, 11 जुलाई 2019

बारहवीं के लिए बाहर नहीं जाना होगा: स्वास्थ्य मंत्री

संवाददाता-विवेक चौबे


गढ़वा ! जिले के कांडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने नव पदस्थापित शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया! इस दौरान संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि यहां के बच्चों की सहूलियत के लिए मैंने 2007 ई. में इस विद्यालय को मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमित कराया था ताकि यहां के गरीब-गुरबा के बच्चे व बच्चियां जो 7-8 किमी दूर कांडी व गरदाहा नही जा पाने के कारण पढ़ाई छोड़ देते थे, वे पढ़ सकें!आज इस विद्यालय में एक हजार बच्चे पढ़ते हैं! पारा शिक्षकों के भरोसे विगत ग्यारह वर्षों से उच्च विद्यालय के बच्चों को पढ़ाया जा रहा था! झारखंड सरकार द्वारा वृहद पैमाने पर हाई स्कूल के शिक्षकों की बहाली की गई है ताकि बच्चों को सभी विषयों की पढ़ाई एक्सपर्ट द्वारा करायी जा सके! मंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाओं के साथ नशीहत देते हुए कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कोताही न बरतें.बच्चों का भविष्य आपके उपर ही टीका हुआ है! मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष उत्क्रमित उच्च विद्यालय को अपग्रेड कर +2 कर दिया जाएगा ताकि इस क्षेत्र की लड़कियों को कांडी न जाना पड़े!
बतातें चलें कि मध्य विद्यालय लमारी कला को 2007 ई. में ही अपग्रेड कर उच्च विद्यालय कर दिया गया था. तब से यह विद्यालय पारा शिक्षकों के भरोसे चलता था ! 2015 ई. में उच्च विद्यालय को एक शिक्षक मिला था किन्तु बहुत जल्द उक्त शिक्षक को हटा लिया गया था! फिलहाल उच्च विद्यालय लमारी कला में भूगोल विषय के लिए नृपेंन्द्र कुमार सिंह, विज्ञान के लिए दयानंद यादव,उर्दू के लिए नौशाद आलम, अंग्रेजी के लिए कमलेश कुमार राम,गणित के लिए ललन राम व हिन्दी के लिए शैलेन्द्र कुमार यादव की पदस्थापना की गई है! इसे लेकर विद्यालय के बच्चे व बच्चियां, शिक्षकों सहित ग्रामीणों में काफी खुशी है!
मौके पर मंत्री प्रतिनिधि ललित बैठा, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, रविन्द्र चंद्रवंशी, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार चौबे, सहायक शिक्षक लक्ष्मी राम,अनुप सिंह, बिरेन्द्र पासवान,प्रवीण कुमार सिंह, सत्येन्द्र मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...