गुरुवार, 25 जुलाई 2019

आपसी सहयोग कर रहे हैं भारत-नेपाल:योगी

एक दूसरे को सहयोग कर रहे भारत-नेपाल : योगी


 लखनऊ ! नेपाल के राजदूत नीलाम्बर आचार्य ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। भारत और नेपाल के बीच व्यापार, धार्मिक, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में आपसी सहयोग पर चर्चा हुई। योगी ने कहा कि भारत और नेपाल की आत्मा एक है और दोनों देश आपसी सहयोग से व्यापार समेत कई क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
नीलाम्बर आचार्य ने कुंभ की सफलता पर योगी को बधाई देते हुए कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री हमेशा भारत से बेहतर संबंध बनाने के लिए तत्पर हैं। भारत से टूटकर पाकिस्तान अलग हुआ है लेकिन पाकिस्तान के साथ भारत का वैसा सौहार्द नहीं है जितना कि नेपाल के साथ है। आचार्य ने बताया कि उन्होंने दो वर्ष तक बहराइच के सरकारी इंटर कालेज में पढ़ाई की है। नेपाल के राजदूत ने कहा कि यह खबर बनती है कि नेपाल ने पानी छोड़ दिया है जिससे उत्तर प्रदेश में बाढ़ आ गई।


धोबहा ड्रेन से जल निकासी की संस्तुति : मुख्यमंत्री : मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल के नवलपरासी स्थित नेपाल बांध के समानांतर बनाई गई धोबहा ड्रेन से जल निकासी की संस्तुति गंडक हाई लेवल कमेटी ने की है। कमेटी ने पांच स्थानों पर पुल बनाए जाने की भी संस्तुति की है। राजदूत ने बताया कि कैलास मानसरोवर यात्र पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए नेपाल सरकार के दूतावास द्वारा सिमीकोट एयरपोर्ट पर एक स्वागत कक्ष व सहायता बनाने पर विचार चल रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...