शनिवार, 29 जून 2019

सरकारी हेडपंप पर अवैध कब्जा

रामनगर टेंगरामोड़ बाईपास पर दबंगो का कब्जा पीडब्ल्यू डी में सरकारी हैंडपम्प और बनी हुई नाली पे किया कब्जा गर्मी में टेंगरामोड़ पर हजारों की संख्या में यात्री का होता है आवा गमन ।


वाराणसी ! रामनगर टेंगरामोड़ बाईपास पर प्रसाशन और प्रधान के मिली भगत से सरकारी हैण्ड पम्प को निजी  समरसेबल डालकर दबंगो ने किया कब्जा और पीडब्ल्यू डी में बनी हुई नाली पर दबंगो का कब्जा ! कब्जे के बाद सारा पानी हीरानगर कालोनी के रास्ते से होकर बहता है! जिससे रास्ता ना बनने से हीरानगर कालोनी के रास्ता का बद से बेहतर हुआ और बरसात में मिटटी की कटान जोरो से है !तीन साल से रास्ता पास हुआ है पर प्रधान ने रास्ता बनने का बस अस्वासन ही दिये जो की उस रास्ते पर तीन तीन भी हास्पिटल है।
बताते चले 2019 के चुनाव के समय अचार संहीता लागु होने के बाद एक ट्रक गिट्टी रास्ते में डाला गया और वहाँ पर कहाँ गया कि ये रास्ता बनेंगे और उसी रास्ते में भारत शर्मा जी के घर के सामने बरसाती पानी निकलने के लिए पाइप भारत शर्मा ने लगाया था लेकिन उनका पाइप यह कह कर निकलवाया गया कि ये रोड बन रहा है आप वहाँ से पाईप निकाल ले उस समय भरत शर्मा ने अपना पाईप निकाल लिये लेकिन चुनाव भी हो गए और बरसात के दिन आ गए और बारिश भी हो रहे है लेकिन ना तो अभी तक रोड बना ना ही बरसात का पानी निकलने के लिए प्रधान के तरफ से कोई ब्यवस्था किया गया । अब सवाल ये है ऐसी क्या वजह थी !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...