गुरुवार, 20 जून 2019

समिति ने नैनी जेल में भिजवाए कपड़े

परमार्थ समिति ने इलाहाबाद नैनी जेल के कैदियों को भेजें पहनने योग्य कपड़े


इकबाल अंसारी


गाजियाबाद! परमार्थ समिति ने एक टेंपो पहनने योग्य कपड़े इलाहाबाद की नैनी जेल के लिए रवाना किए! टेंपो को सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी के शर्मा हनुमान व महाराजा अग्रसेन जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई ! नैनी जेल कपड़े भिजवाने में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के जिला सचिव सचिन गर्ग ने निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई! परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने बताया कि इलाहाबाद नैनी जेल के अधिकारियों ने समिति से संपर्क करके बताया कि नैनी जेल में अधिकतर कैदियों के पास पहनने को कपड़े भी नहीं है! उनके प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए परमार्थ समिति ने जेल में कपडे भेजने का निर्णय किया! परमार्थ समिति द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर कपड़े,जूते,चप्पल,बर्तन और खिलौने देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है! हम सभी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैं! सभी से पुनः आह्वान करते हैं कि जिन्हें आवश्यकता हो वह ले जाए !जिनके यहां बचा हुआ सामान हो,  वह दे जाए !इस अवसर पर नेकी की दीवार के प्रभारी प्रकाश गुप्ता,  हेमंत सिंगल, डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय हॉस्पिटल,  सुशांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...