मंगलवार, 18 जून 2019

सदस्यता के लिए की जा सकते हैं आवेदन

मीडिया सेंटर की नई सदस्यता व नवीनीकरण के लिये किये जा सकेंगें आवेदन


मुजफ्फरनगर ! शिव चौक स्थित मिडिया सेंटर पर आयोजित आम सभा में कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन करने तथा सदस्यता का नवीनीकरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मीडिया सेंटर अध्यक्ष अनिल रायल जी ने शामली व दिल्ली में पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए चेतावनी दी कि यदि इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में ना लाई गई तो पत्रकार समाज सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा।


मीडिया सेंटर मुजफ्फरनगर की आम सभा आज मीडिया सेंटर पर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई।


आम सभा में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विचार करने के साथ-साथ नई कार्यकारिणी के गठन, नई सदस्यता तथा पुराने सदस्यों के नवीनीकरण की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी सदस्यों का नवीनीकरण करने के साथ ही उनके पहचान पत्र जारी करने तथा दुर्घटना बीमा कराने का निर्णय लिया गया। मीडिया सेंटर से जुड़ने के लिए नए सदस्यों के आवेदन पत्र भी अगले एक सप्ताह तक आमंत्रित किए गए हैं
बैठक मे इलेक्ट्रॉनिक मिडिया व प्रिंट मिडिया के पत्रकार उपस्थित रहे बैठक मे सभी ने मिडिया सेंटर पर अपने अपने विचार रखे बैठक मे आये सभी पत्रकारों को अध्यक्ष अनिल रॉयल जी ने कहा की सभी पत्रकार नेक नियत से सच्ची ओर समाज को दिशा देने वाली पत्रकारिता करते रहे कही किसी मिडिया सेंटर के सदस्य को कोई समस्या आती हैं तो उसको मिडिया सेंटर मे बताये उसकी समस्या हल की जाएगी मिडिया सेंटर एक परिवार हैं अगर किसी सदस्य के साथ कोई घटना या दुर्घटना व समस्या पैदा होती हैं तो पूरा मिडिया सेंटर परिवार उसके साथ खड़ा हैं ओर भी कई बिंदु पर चर्चा की गयी बैठक मे अध्यक्ष अनिल रॉयल जी, सतीश मलिक, प्रवेश मलिक, बिनेश पवार,धर्मेंद्र सिंह, संदीप सैनी,फलकुमार, आशीष यादव,अनुज मुदगल,कमल बक्शी,मुकुल दुआ, आरिफ शीश महली, उज्ज्वल चौधरी, राधेश्याम,अंबरीश बालियान, अरसद खान , सुनील जैन, ओसफ अहमद,शारिक खान, आरिफ थानवी, संजय धीमान, तवरेज खान, तंजीम आमिर,शहनवाज हुसैन,सुजा जैदी, राधे,राजू, योगेश त्यागी, सराफत अली, समशेर अली पवन अग्रवाल आदि देहात क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या मे पत्रकार मौजूद रहे


पवन अग्रवाल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...