गुरुवार, 13 जून 2019

सचिव और नोडल अधिकारी करेंगे निरीक्षण

सचिव, पंचायती राज उ0प्र0, नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 14 जून से।

सुलतानपुर ! उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद सुलतानपुर के लिये नामित नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला, सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 14 व 15 जून को सुनिश्चित किया गया है। सचिव द्वारा शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यक्रमों के प्रभावी अनुश्रवण एवं स्थलीय निरीक्षण हेतु 14 जून को प्रातः 10 बजे जनपद आगमन होगा तथा 15 जून को लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगी।
यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने देते हुए बताया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के निर्देश के अनुपालन में शासन की प्राथमिकताओं एवं विकास कार्यों का अनुश्रवण तथा जन समस्याओं के प्रभावी निराकरण किये जाने हेतु जनपद भ्रमण पर सचिव, पंचायती राज उ0प्र0 शासन, जनपद नोडल अधिकारी सुश्री प्रीती शुक्ला 14 जून को प्रातः 10 बजे पहुंचेंगी तथा पूर्वान्ह 10ः30 बजे तहसील सदर का निरीक्षण, पूर्वान्ह 11 बजे थाना कोतवाली सुलतानपुर का निरीक्षण, 11ः30 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। अपरान्ह 02ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रमों तथा रू0 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी। सायं 05 बजे नगर पालिका सुलतानपुर में भ्रमण कर शहर की सामान्य वस्तुस्थिति का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
सीडीओ ने बताया कि 15 जून को प्रातः 09 बजे से 12 बजे मध्यान तक जनपद के विकास खण्ड दूबेपुर में स्थिति एक ग्राम, स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। तत्पश्चात रू0 50 लाख की अधिक लागत की निर्माणाधीन किन्हीं एक परियोजनाओं का निरीक्षण सचिव, नोडल अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होंने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि उपरोक्त कार्यक्रम के अनुसार कार्यालय का निरीक्षण, निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण तथा आयोजित समीक्षा बैठक में अद्यतन प्रगति रिर्पोट के साथ स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं का आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित।
सुलतानपुर ! उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनाएं मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के 18 वर्ष से 50 वर्ष के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
यह जानकारी प्रंबन्धक (ग्रामोद्योग)जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, एम0जेड0 खान ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ग्रमोद्योग योजना में 18 से 50 वर्ष तक नव युवक एवं युतियों को रू0 10 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है!जिसमें सामान्य पुरूष को 4 प्रतिशत ब्याज देय होता है। अवशेष धनराशि शासन से प्राप्त होने पर दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यक विकलांग एवं महिलाओं को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में 18 वर्ष से अधिक उम्र के नवयुवक एवं नवयुतियों को रू0 25 लाख तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है, जिसमें सामान्य पुरूष को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है तथा अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, विकलांग एवं महिलाओं को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने जनपद के इच्छुक बेरोजगार नवयुवक एवं नवयुवतियां को सूचित किया है कि वे अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते हैं। तद्उपरान्त साक्षात्कार हेतु अलग से सूचित किया जायेगा।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाइन 01 जुलाई से होगा प्रारम्भ।
सुलतानपुर ! शैक्षिक सत्र 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत समूह कक्षा-11 व 12 तथा ग्रुप-1, 2, 3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्रा, अभिभावकों, शिक्षण संस्थानों को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने सूचित किया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके माता-पिता, अभिभावकों की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रू0 2 लाख तक हो, इस योजना 01 जुलाई से 20 अगस्त, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा 10-11 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र-छात्राओं हेतु 01 जुलाई से 10 अक्टूबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 के अन्य पिछड़े वर्ग छात्र/छात्राओं के आवेदन ऑनलाइन 01 जुलाई से होगा प्रारम्भ।


सुलतानपुर ! जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, चन्द्रेश त्रिपाठी ने पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत अन्य पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्रों-अभिभावकों, शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं, जिनके माता-पिता, अभिभावक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय रू0 2 लाख तक हो! इस योजना में 01 जुलाई से 10 अगस्त, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
उन्हांने बताया कि पात्र छात्र/छात्रा को अधिकतम रू0 2250/- (रू0 150/- प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति अधिकत 10 माह हेतु तथा रू0 750/- वार्षिक तदर्थ अनुदान एकमुश्त) की वार्षिक छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...