रविवार, 16 जून 2019

रेलवे अधिकारी करवा रहे अवैध कब्जा

 गोंदवारा ! फाटक गेट नं 424 रेल बाईपास लाइन से लगी रेलवे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाकर बेचे जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित होने पर रेल विभाग द्वारा दिनांक 10 जून को रेल विभाग ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर कुछ अतिक्रमण हटाने गए ! जो अवैध रूप से मकान बनायी गई है, उसे अब तक नहीं हटाया गया है !सवाल यह है कि क्या रेल विभाग खानापूर्ति कर कार्यवाही की गई शेष अवैध कब्जा मकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?  शायद अब भी परिस्थिति उसी प्रकार दिखाई दे रही है !अवैध कब्जाधारियों को रेल विभाग द्वारा संरक्षण प्राप्त है !साथ ही ख़ास बात यह कि अंडरब्रिज (श्रीनगर से गुढियारी जाने वाली मार्ग के बायी ओर) अंडरब्रिज की बाऊंडीवाल से लगकर रेलवे की जमीन पर कब्जा कर मकान बनाकर बेचा गया है! पर यहां भी रेल विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की नोटिस जारी नहीं किया गया !और ना ही इस ओर संज्ञान लिया गया! रेल विभाग इस अवैध कब्जा पर कार्रवाई ना करके संरक्षण प्रदान कर रही है ! रेल विभाग किस आदेश के इंतजार में बैठी है या फिर रेल विभाग द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है?


दिनेश चंद्र कुमार 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...