रविवार, 16 जून 2019

प्रथम श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ

रवि चौहान


गाजियाबाद ! जवाहर पार्क बी ब्लॉक शालीमार गार्डन साहिबाबाद मे प्रथम श्रीमद भागवत कथा चल रही है! जिसमे मुख्य अतिथि पार्षद सरदार सिंह भाटी, प्रदेश मंत्री रवि भाटी, कालीचरण पहलवान रहे इन्होने भगवान श्री कृष्ण की आरती के साथ कथा प्रभारम्भ करवाई !भागवत कथा आयोजक कालीचरण जी ने मुख्य अतिथियों को श्रीकृष्ण की पुस्तिका भेट कर सम्मानित किया और कथा वाचक श्री महावीर जी ने भागवत मे सुदामा चरित्र कथा का वर्णन किया उन्होंने कथा सुनाते हुए कहा कि गुरु के साथ कपट और मित्र के संग चोरी करने वाला दरिद्र हो जाता है और उसे कुष्ठ रोग हो जाता है। आश्रम में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान सुदामा ने अपने मित्र कृष्ण की नजर बचाकर गुरु के दिए चने अकेले ही खा लिए जिस कारण वह दरिद्रता को प्राप्त हुए। सुदामा ने एक दिन पत्नी को अपनी और भगवान कृष्ण की दोस्ती के बारे में बताया तो सुदामा की पत्नी ने उन्हें कृष्ण जी के पास जाकर जीवन निर्वाह के लिए कुछ धन लाने को कहा। द्वारिकापुरी में भगवान कृष्ण ने बचपन के मित्र सुदामा की खूब खातिरदारी की और सुदामा के प्रेम में मगन होकर आंसुओं से उनके पैर धो डाले। इसके बाद भगवान ने सुदामा को अलौकिक वरदान देकर घर भेजा। कथा के आयोजन कालीचरण जी मुख्य यज्ञमान रहे, भक्तजनो मे सोमनाथ चौहान, कैलाश यादव, रवि, बबलू, रानी, महेंद्र, लत्ता, रेखा, राधा, अल्का, शकुंतला, राजेश्वरी, सुशीला, प्रदीप आदि सेकड़ो भक्तजनो ने श्रीमद भागवत कथा का आनंद लिया l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...