रविवार, 30 जून 2019

पहली बार:किन्नरों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

कानपुर ! उत्तर भारत में पहली बार लाजपत भवन मे किंनरोत्सव के ट्रांस् एक्स फैक्टर फैशन शो और नाईट का आयोजन हुआ। इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, और कानपुर के 25 किंनरो ने केट वॉक किया। जिन्हे खूब उत्साह से दर्शको ने तालियाँ बजाई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद काजल किरण ने किंनरौ की वाहवाही और हौसला अफजाई की। श्री शोमिल्य सेवा संस्थान के फ़ैशन इस आयोजन मे अपोलो ग्रुप, आरएसएफ, शुभंजलिक समिति, नंद रानी ग्रुप ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शिव तांडव के साथ हुई। नाच गाने के बाद किन्नरो का फैशन शो शुरू हुआ। सभी भारतीय पोशाक मे अपना जलवा विखेरा। इसके बाद पश्चिमी पोशाक मे दर्शको का खूब मनोरंजन किया। इन्हें महुआ ने तैयार किया। कानपुर से ललिता और मौसम रैंप पर उतरे। इसका दूसरा कार्यक्रम भोपाल मे होगा। सभी प्रतिभागी और अतिथियों को प्रतीक चिह्न दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे अपोलो ग्रुप के अंशुमान, शोमिल् शर्मा, तुषार मिश्र, मनीष सेंगर, लोकतांत्रिक जनवादी पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार द्विवेदी, कनिष्क त्रिवेदी सामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...