रविवार, 30 जून 2019

नाटक अंधेर नगरी का हुआ मंचन

कार्यशाला समापन के बाद नाटक अंधेर नगरी का होगा मंचन
गोरखपुर । प्रेमचंद साहित्य संस्थान व अलख कला समूह द्वारा आयोजित निशुल्क ग्रीष्मकालीन 17 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला का समापन हो रहा है! जिसमें भारतेंदु द्वारा लिखित व नाट्य प्रशिक्षक हर्षित मणि त्रिपाठी द्वारा निर्देशित नाटक 'अंधेर नगरी' का मंचन सांय 6:30 बजे से मुंशी प्रेमचंद पार्क में बने मुक्ताकाशी मंच पर होगा। विदित हो कि ए कार्यशाला विगत 17 दिन दिनांक -13 -06 -2019 से 29-06- 2019 तक स्थान- मुंशी प्रेमचंद साहित्य संस्थान ,मुंशी प्रेमचंद पार्क गोरखपुर में समय- सांय 4:30 बजे से 6:30 बजे तक लगातार चला।


जिसके प्रशिक्षक- हर्षित मणि त्रिपाठी (नाट्य प्रशिक्षणार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा, महाराष्ट्र ) रहे जिसमें कुल 18 प्रतिभागी प्रतिभाग किए। इन्हें प्रतिभागियों को लेकर नाटक अंधेर नगरी तैयार हुआ जिसका मंचन रविवार को शाम 6:30 बजे से मुंशी प्रेमचंद पार्क में होगा। इस संपूर्ण कार्यक्रम में बेचन सिंह पटेल ,बैजनाथ मिश्र, विपिन कुमार सिंह ,सुजीत कुमार श्रीवास्तव का सहयोग सराहनीय रहा जनपद के सभी नाटक प्रेमी उक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...