रविवार, 30 जून 2019

मजदूर का तोड़ा हाथ रोटी के भी लाले

हाथ टूटने के बाद मजदूरी करने से भी दूर,बाल-बच्चों को एक वक्त की नहीं मिल रही रोटी,तरस रहा पूरा परिवार


जमीन भी लूटने की की गयी कोशिश,हाथ भी तोड़ दिया गया


संवाददाता-विवेक चौबे


कांडी(गढ़वा) ! क्या जमाना आ गया है।हर जगह गरीबों को हीं दबाया जा रहा है।आखिर गरीब जाए तो कहाँ।जी हाँ,मामला है,कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कला पंचायत के सननी गांव निवासी प्रमोद तातो पिता विश्वनाथ तातो की।उक्त व्यक्ति आर्थिक व शारीरिक रूप से भी कमजोर है।खाता संख्या 76 प्लॉट संख्या 338 रकवा साढ़े 45 डिसमिल उसके माता-पिता के पास जमीन है। सभी सही कागजात होने के बावजूद भी उसी गांव निवासी भोला यादव, पिता गजाधर यादव सहित पुरे परिवार ने जबरन उसकी जमीन पर घर बनाने हेतु बुनियाद खोदकर प्लिंथ दे दिया है।जब प्रमोद तातो के द्वारा विरोध किया गया की जमीन मेरी है तो भोला यादव ने उक्त गरीब को मार-पिट कर बाया हाथ भी तोड़ दिया।रड के सहारे अब उसका हाथ है।पंचायती कागज भी मौजूद है,जिसमें पंचायत के द्वारा कहा गया था की भोला यादव पीड़ित को स्वस्थ कराने में पूरा खर्च देगा।जब तक पीड़ित ठीक नहीं हो जाता तब तक प्रत्येक महीने 2500 रु भी देने का आदेश दिया गया था।पंचायत में यह भी बताया गया था की यदि भोला यादव पंचायती को नहीं मानता है तो पीड़ित आगे की कार्रवाई के लिए बाध्य होगा। हालात भी कुछ इस प्रकार की ही हुई की भोला ने सामाजिक पंचायती को भी ठुकरा दिया।


मजबूर होकर प्रमोद तातो द्वारा एक परिवाद पत्र भी दायर किया गया,जो कांडी कांड संख्या 4/16 दिनांक 13/1/2016 है। बता दें की परिवाद पत्र दायर करने के बावजूद भी अभी तक दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।अब सवाल यह उठता है की आखिर प्रशाशन के द्वारा दोषी पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी।इसलिए की पीड़ित गरीब व अनपढ़ है।पीड़ित प्रमोद तातो हर जगह न्याय का गुहार लगाकर थक चुका है।प्रशासन भी प्रमोद का साथ नही है ।उक्त सभी मामलों की जानकारी झामुमो नेता अनवर हुसैन अंसारी ने दी।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि इसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए जांच कराकर उक्त गरीब व कमजोर व्यक्ति की सहायता करने तथा दोषी पर कार्रवाई होने की मांग की है।साथ ही उन्होंने बताया की एक एक प्रतिलिपि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय,गढ़वा,पुलिस अधीक्षक गढ़वा,अपर समाहर्ता गढ़वा,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गढ़वा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर गढ़वा,अंचलाधिकारी कांडी को भी भेजा गया है।देखते हैं खबर की अगली कड़ी में की दोषी पर कार्रवाई होती है या नहीं।प्रमोद को न्याय मिलता है या नहीं।आखिर पीड़ित कब तक डर से भागता रहेगा।जब की उसके पास सभी कागजात मौजूद हैं,जैसे-केवाला,रशिद, सरकारी अमिन द्वारा मापी का कागजात,पंचायती कागजात,हाथ टूटने का मेडिकल प्रमाण आदि सभी कागजात मौजूद हैं।प्रमोद तातो के हाथ टूटने व अस्वस्थ हो जाने के कारण इतनी गरीबी आ गयी अब उसके परिवार भूख से भी तड़पने लगे।पीड़ित के चार बाल-बच्चे सहित पत्नी है।बच्चों की पढाई-लिखाई तो दूर एक वक्त की रोटी के लिए भी परिवार तरसने लगा।तिन वर्ष बीत गए पीड़ित आखिर कब तक कोर्ट-कचहरी,थाना का चक्कर काटता फिरेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...