शुक्रवार, 21 जून 2019

लोनी नगर पालिका ने मनाया योग दिवस

 गाज़ियाबाद ! लोनी नगर पालिका के द्वारा बलराम नगर स्थित लोनी इण्टरकालिज मे आयोजित योग शिविर मे भाग लिया ।इस अवसर पर रंजीता धामा ने कहा कि स्वस्थ एवं आरोग्य जीवन के लिए योग का विशेष महत्व है। पिछले कुछ वर्षों में योग लोगों के दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा बना है ! वैश्विक स्तर पर भी इसके महत्व को स्वीकार किया गया है। इसके लिये प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है ।
योग दिवस के अवसर पर सभी को ढेरों शुभकामनाएं देते हुये रंजीता धामा ने कहा योग अनुशासन है, समर्पण है और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत -पंथ ,अमीरी-गरीबी ,प्रांत ,सरहद के भेद से परे हैं ।
योग सबका है सब योग के हैं ।
हम सभी को नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग शरीर के लिये बेहद ही नितांत आवश्यक है। आज के समय मे जिस तरह से बिमारियों से हमारा शरीर घिर चुका है मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों को पता भी नही चलता कब हमारे शरीर को घेर लेती है योग के दुारा अनेकों बिमारियों मे फायदा होता है । शास्त्रों मे भी योग का महत्व बताया गया है विभिन्न प्रकार के आसनों का उल्लेख हमारे शास्त्रों मे किया गया है ।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी,
योगेन्द्र मावी, अधिशासी अधिकारी ,एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी,अधिशासी अभियंता, तप्सी बाबू, प्रणव बाबू, नगरपालिका के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, व सैकड़ों की संख्या में लोनी के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...