गुरुवार, 27 जून 2019

कुशीनगर में हो रही,जल-जमाव से दिक्कत

जल जमाव से होने से ग्रामीणों की आवाजाही में हो रहा है काफी दिक्कत


धर्मेन्द्र कुमार कन्नौजिया



कुशीनगर ! जिले में जहाँ एक तरफ मानसून आने की ख़ुशी है ! वही दूसरी तरफ जलजमाव होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ! सेवरही ब्लाक के
ग्राम सभा हरिहरपुर मे पासी टोला से ममता हास्पिटल तक पानी के जमाव से आम जनता काफी परेशान है ! पासी टोला से ममता हॉस्पिटल तक नाली तो बरसात से पहले ही बन गया था ! लेकिन इसकी सफाई ना होने से आये दिन पानी का जमावड़ा बना रहता है! पानी की निकासी कहि नही हो पाने से नाली और बरसात का पानी रोड पे ही जम जा रहा है! जिसमें नालियो से संक्रमित रोग होने का भी खतरा बना रहता है! विगत दिनो पानी बरसने से पूरा पानी रोड पर जमा हो गया! जिससे लोगो को आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ता है! इतना ही नही इस पर ग्राम प्रधान का भी नजर नही पड़ रहा हैं ! जिससे कि इसका स्थाई हल निकाला जा सके जब कि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कर चुके हैं ! इसके बावजूद भी इनके कानो तक जु तक नही रेंग रहा है ।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...