रविवार, 16 जून 2019

खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़ासिं


गोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही


पटानिया और राजाखोह ढाना से पकड़े गए रेत से भरे ट्रैक्टर ट्राली 


तोफिक मिस्कीन


छिदवाडा ! सिगोडी नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए परिवहन की शिकायत सिंगोड़ी पुलिस के पास पहुँची।पुलिस को शिकायत मिलने के बाद वह रेत की खदान खनन स्थल पर पहुंचे जहाँ से अवैध उत्खनन कर रहे ट्रैक्टरों पर इनके द्वारा कार्रवाही की गई।वही इसके पहले भी सिंगोड़ी पुलिस ने अनेको कार्यवाही कर अबैध रेत उत्खनन करने वालो पर की है।शनिवार को सुबह आठ बजे सिंगोड़ी पुलिस ने पटानिया पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत से भरे दो ट्रैक्टर को पकड़ा।तो वही राजाखोह ढाना में एक ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा जिन्हें सिंगोड़ी चौकी में खड़ा करवा दिया गया।सिगोडी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर आज पटानिया और राजाखोह ढाना से रेत का अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिली और देखा गया कि रेत का उत्खनन किया जा रहा है।सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ पहुंचकर पटानिया में दो ट्रैक्टर और एक ट्रैक्टर राजाखोह ढाना में जप्त किया गया।तीनों ही ट्रैक्टर के चालको के पास रेत की रॉयल्टी नही पाई गई व एक ट्रैक्टर चालक के पास रायल्टी मिली।तीनो ही ट्रैक्टर सिगोडी चौकी में जप्त किया गया है।वही अन्य कार्रवाही खनिज विभाग के अधिकारी के द्वारा की जाएगी।इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी महेंद्र भगत आरक्षक हरिओम ठाकुर आरक्षक सचिन श्रीवास्तव दयाराम उईके सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।सिंगोड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रेत का खनन कर रहे रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही लगातार जारी है।जब से सिंगोड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने पदभार ग्रहण किया है।तब से ही रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाही यहाँ की जा रही है नगर के ग्रामीणजनो का कहना हैं कि जब से नए चौकी प्रभारी आये हैं तब से सिगोडी क्षेत्र के अबैध रूप से कार्य करने वालो को ओर माफियाओ में खलबली मची हुई हैं।ग्राम सिगोडी सहित आसपास से रेत माफियाओ के द्वारा रोजाना 50 से 70 ट्राली रेत विभिन्न खदानों से निकाली जाती हैं।इस कारोबार में अंजाम देने वाले माफियाओ में जो अब तस्कर किंग बन गए है।एवं क्षेत्र मे जुआ सट्टा गांजा सहित अन्य अबैध कारोबार करने वालो में भी अंकुश लगा हुआ है।और ग्राम में शांति का माहौल देखने को मिल रहा हैं।सारे अबैध काम करने वालो में भय का माहौल देखा जा रहा है।और उनके सारे कार्य बंद हो गये है।वही अबैध कारोवारियो में मायूशी देखी जा रही है।तो जनता नये चौकी प्रभारी महेंद्र भगत से बहुत खुश है।सिंगोड़ी नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शांतिपूर्ण बातावरण देखने को मिल रहा है।नगर में ऐसे ही अधिकारी की आवश्यकता है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...