गुरुवार, 13 जून 2019

दूसरे दिन भी खून से लाल हुई सड़क

बांगो: दूसरे दिन भी सड़क खून से लाल.. कोयला लदे ट्रेलर ने दो बाइक सवारों को रौंदा.. एक कि मौके ही मौत.. दूसरे का उपचार जारी


कोरबा-पोंड़ी-उपरोड़ा ! कटघोरा-अम्बिकापुर की चिकनी सड़क पर रफ्तार का कहर अपने पूरे सबाब पर है ! कल तड़के बोलेरो-पिकअप के बीच हुई भीषण टक्कर और एक शख्स की मौत को महज 30 घण्टे ही बीते थे कि बांगो थाना इलाके के पोंड़ी-उपरोड़ा में फिर एक बार सड़क खून से लाल हो गयी! चोटिया की तरफ से कोयला लेकर लौट रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पोंड़ी-उपरोड़ा बस स्टैंड के नजदीक ही बाइक पर सवार दो लोगो को अपनी चपेट में ले लिया! इस हादसे में जहां एक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी तो दुसरे जख्मी को नाजुक हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है!


इस संबंध में बांगो थाना प्रभारी लखनलाल पटेल ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे चोटिया की तरफ से आ रही,  एक ट्रेलर ने कटघोरा की तरफ से बाइक पर आ रहे दो लोगो को ठोकर मार दी! टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरे घायल को पोंड़ी-उपरोड़ा अस्पताल में दाखिल कराया गया है ! उन्होंने बताया की घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया ! आरोपी चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया! दूसरी तरफ मृतक के संबंध में भी पुलिस ने मर्ग इंटिमेंशन के बाद शव को चीरघर भेज दिया है!


गौर करने वाली बात है कि कटघोरा से चोटिया के बीच इन दिनों लगातार सड़क हादसे सामने आ रहे है. बड़े वाहनों की बेलगाम रफ्तार और छोटे वाहन चालकों की आंशिक लापरवाही से हरदिन जानमाल का नुकसान हो रहा है. हालांकि पुलिस इस सिलसिले को तोड़ने लगातार मोटर व्हीकल नियमो के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है बावजूद पुलिस के लिए सड़को पर हो रही मौते नई चुनौती पेश कर रहे है. देखना होगा कि रोड सेफ्टी के लिए पुलिस की कवायद आने वाले दिनों में कितना कारगर साबित हो पाती है.


सत्या साहू


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...