सोमवार, 24 जून 2019

चित्रकूट का होगा समुचित विकास

 


प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विभाग एवं नोडल अधिकारी बाँदा चित्रकूट IAS संजय आर भूसरेड्ड़ी


 चित्रकूट ! धर्मनगरी चित्रकूट के दौरे पर आये उप्र शासन में चीनी उद्योग एवं गन्ना विभाग के प्रमुख सचिव एवं बाँदा चित्रकूट के नोडल अधिकारी संजय आर भुसरेड्डी की खास बातचीत । उन्होंने कहा कि पर्यटन हब बनेगा चित्रकूट ! गणेश बाग सहित जिले के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों का का होगा समुचित विकास । हजारो वर्ष पुराने शैलाश्रयों को किया जाएगा सरंक्षित ! सीएम योगी की प्राथमिकता में है धर्मनगरी चित्रकूट । स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हिंदी खबर के रिएल्टी चेक और स्टिंग ऑपरेशन के विषय मे प्रमुख सचिव संजय आर भूसरेड्ड़ी ने कहा कि उन्होंने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया है और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सुधार हेतु सख्त हिदायत दी । उन्होंने कहा मरीजो को ठगने वाले सिंडिकेट पर होगी कार्यवाही , स्वास्थ्य व्यबस्थाओ में जल्द ही सुधार होगा । शासन की मंशानुरूप होगा कार्य , भृस्टाचार में लिप्त अधिकारी या कर्मचारी बख्से नही जाएंगे । अवैध खनन पर बोले प्रमुख सचिव, किसी भी स्थिति में अवैध खनन नही होगा बर्दास्त और न हीओवरलोडिंग!


रिपोर्ट- अनुज हनुमत


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...