सोमवार, 24 जून 2019

अधिकारियों के झूठ आ रहे हैं सामने

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग अधिकारी को झूठ बोलते हुए विधायक ने रंगे हाथों



पिछले काफी समय से विधायक के पास लगातार शिकायत आ रही थी की परिवहन विभाग की सभी बस वाईपास होकर निकल जाती है। जिससे व्योपारी व शादी मेंआने जाने वाले व्रद्ध माताओ बहिनो को काफी परेशानी हो रही थी।क्योंकि परिवहन विभाग के अधिकारियों एवं स्टाप की भृष्टाचारी नीति व लापरवाही से सरकार को बदनाम करने की कुटिल साजिश के तहत अधिकारी एव परिवहन विभाग स्टाप की हिटलर शाही से बस भरवारी होते हुये न लेजाकर वाईपास से ले जा रहे थे।जिसकी शिकायत जनता ने क्षेत्रीय विधायक से की इसपर विधायक ने आरएम से बात की जिसपर आरएम ने विधायक को झूठा आश्वाशन देकर टरका दिया। इसी बात को लेकर आज स्वयं विधायक ने रोहणी फाटक पर परिवहन विभाग की दो बस पकड़ ली! एक बांदा डिपो दूसरी कानपुर डिपो की है ! उन्होंने तत्काल आरएम से फोन पर चालाक-परिचालक से बस नम्बर अंकित कर,उन्होंने आरएम से बोला कि आपने परसों मुझसे झूठ बोला कि सारी बस भरवारी होते हुये जाती है।लेकिन यह तो वाईपास होते हुये जा रही है। मेने दोनों बस पकड़ रखी है। इस पर आप क्या कहेंगे और उन्होंने कहा आपने मुझसे भी झूठ बोला इसपर आरएम ने चालक परिचालक पर कार्यवाही करने की बात कही! लेकिन गलती तो आरएम की है । जो समय-समय पर चेक नही करते और नही चेकिंग स्टाप टीएस इसकी कोई रिपोर्ट प्रस्तुत करते है ।नियमानुसार सम्बन्धित सभी अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिये। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री एव परिवहन विभाग मंत्री व वर्तमान सरकार व जनता को अधिकारी गढ़ विधायक प्रतिनिधि को किस तरह गुमराह करने का कार्य कर रहे है? इस तरह विधायक प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रो में कार्य करना शुरू कर दे,तो परिवहन विभाग एव अन्य विभागों में भृष्ठाचार मुक्त होने में टाइम नही लगेगा।


 उमेश शर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...