मंगलवार, 7 मई 2019

पोलिंग पार्टी का ट्रक पलटा एक की मौत

पोलिंग पार्टी का ट्रक पलटा एक की मौत


पोलिंग पार्टियों को लेकर आ रही ट्रक पलटी, एक की मौत, कई घायल


अमेठी।जगदीशपुर में मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टियों को लेकर वापस आ रही एक ट्रक पलट गई। हादसे में एक मतदान कर्मी की मौत हो गई जबकि दर्जनभर अन्य घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार 184 विधान सभा जगदीशपुर में मतदान कार्य समाप्त करने के बाद मतदेय स्थल 233, 234, 241, 242, 243 और 244 के मतदान कार्मिकों ईवीएम वीवीपट को लेकर एक ट्रक मुसाफिरखाना गौरीगंज रोड से वाया नेता रोड जामो गौरीगंज रोड की ओर
आ रही थी। रास्ते में बहोरीकपुर के पास अचानक एक तेज मोड़ आ गया जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बगल खाई में गिर गई। हादसे मेंजयसिंहपुर सुल्तानपुर में आबकारी विभाग में कार्यरत ओमप्रकाश की मौत हो गई जबकि दर्जनभर अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है।घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज में भर्ती कराया गया है।जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...