सोमवार, 13 मई 2019

हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी

 'हुआ तो हुआ', 'अब बहुत हुआ':मोदी


मध्‍यप्रदेश के रतलाम में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस को भारत माता की जय बोलने से दिक्कत होती है। वो मुझे गाली देते हैं। नामदार गाली से शुरुआत करते हैं। आप बताएं देश गाली भक्ति से चलेगा या राष्ट्रभक्ति से।


पीएम मोदी ने कहा कि मैं शहीद अफसर धर्मेंद्र चौहान को नमन करता हूं। एक तरफ तो धर्मेंद्र ने लोगों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने नौसेना के युद्धपोत को पिकनिक मनाने के लिए इस्तेमाल किया। कांग्रेस मध्यमवर्ग को लालची कहती है। उस पर टैक्स लगाने की बात करती है। ये महामिलावटी लोग कह रहे हैं हुआ तो हुआ। जनता कह रही है अब बहुत हुआ एनफ इज एनफ।पीएम मोदी ने वोट नहीं डालने के मुद्दे पर दिग्विजय सिंह के बारे में कहा कि, "इनका अहंकार कल दिखा। मैं खुद अहमदाबाद वोट डालने गया था। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति कतार में खड़े थे। लेकिन दिग्गी राज वोट डालने नहीं गए। अगर प्रत्याशी पसंद नहीं था तो ऐसे ही चले जाते, लेकिन आप तो वहां की जनता से इतना डर गए कि गए ही नहीं। आप तो जाकिर नाइक से भी नहीं डरते हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...