रविवार, 7 अप्रैल 2019

यूनिवर्सल एक्सप्रेस न्यूज डेली अपडेट

जनता को अंसमझंस से बाहर आना होगा


गाजियाबाद ! लोकसभा चुनाव की निर्धारित तिथि कुछ ही दूर हैं !लेकिन जनता अभी भी चुनाव से काफी दूर लग रही है! जनता द्वारा ही किसी एक प्रत्याशी की संसद भेजना है !जहां लोकसभा क्षेत्र के भाग्य का निर्माण होना है!गाजियाबाद के लोगों और क्षेत्र का विकास ध्यान में रखकर अपने प्रत्याशी का चुनाव करना जनता के हित-साधने का एकमात्र तरीका है! जनता को
असमंजस छोड़ना होगा ! अपने मन-विचार से कार्य क्षमता और व्यवहार शीलता का आंकलन करना चाहिए! राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप और भाई भतीजा-वाद अभी खत्म नहीं हुआ है ! कई बार क्षेत्रवाद के चलते तो राजनेता, राजनीति के मायने ही बदल देते हैं ! जनता का एकमात्र यही अधिकार है जो उसको जनार्दन बना देता है! यदि हमें कोई अधिकार मिला हुआ है, उसका सदुपयोग करना हमारा दायित्व बनता हैं ! वायदे और बेकाबू की सच्चाई पर पहुंचने का प्रयास करें प्रत्याशी की अक्षमता और अपनी अपेक्षाओं की समीक्षा करनी चाहिए ! आपके मतदान से ही हम देश को प्रधानमंत्री प्रदान करेंगे !देश के सभी सांसदों का चुनाव होगा !ऐसी स्थिति में गाजियाबाद से हमें हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला संसद में हमारी समस्याओं को प्राथमिकता से लेकर चल सकें! मैदान में खड़े सभी प्रत्याशियों के विषय में विचार अवश्य करना चाहिए ! हमारी तर्क शक्ति हमें कैसे संतुष्ट करती है ! यह हम सब को अपने दिमाग से ही करना होगा ! ज्यादातर लोग ऐसा करते भी हैं ,जो किसी दल अथवा पार्टी से सरोकार नहीं रखते हैं कुछ लोग दलगत विचारधारा के प्रति निष्ठावान होते हैं !जो ज्यादा गहमा-गहमी के पचड़े में नहीं फंसते हैं! जनता को चुनाव में खूब दिलचस्पी रख कर एक दूसरे का उत्साह बढाना चाहिए !


 


 


 universalexpress.page


 


 


 


 


 


 


 


 


संसद भवन में हमारी आवाज बन सके


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...