गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

तूफान में मरने वालों के परिजनों को 6-6 लाख की सहायता

तूफान मे मरने वालों के परिजनों को 6-6 लाख रुपए 


राजस्थान! राजस्थान में तूफान-बारिश में हताहतों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सहायता राशि की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. वहीं केंद्र सरकार की ओर से भी 2-2 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की ऐलान किया गया है. इस तरह से इस प्राकृतिक आपदा का शिकार परिवारों को कुल 6-6 लाख रुपए आर्थिक सहायता मिलेगी.


जानकारी के अनुसार शाम तक प्राकृतिक आपदा में 21 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी जो अब बढ़कर 25 होना बताया जा रहा है. सर्वाधिक हताहत झालावाड़, उदयपुर और जयपुर से हैं. बता दें कि राजस्थान में 60 किमी की रफ्तार से आई आंधी और फिर बारिश और ओलावृष्टि ने मंगलवार को जबरदस्त तबाही मचाई. मौसम के इस कहर में बुधवार सुबह तक 18 लोगों की मौत की पुष्टी हुई. करीब 150 पशुओं के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है. प्रदेशभर में मची तबाही में कहीं दीवारें गिरीं तो कई छतें भी उड़ गईं. कई जगह बिजली के खंभे उखड़ गए. अकेले जयपुर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर पेड़ उखड़ कर रास्तों, घरों और बिजली के खंभों पर गिर गये!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...