शनिवार, 27 अप्रैल 2019

राज्य मंत्री बाबू निषाद को कश्यप समाज ने सौंपा ज्ञापन

राज्य मंत्री बाबूराम निषाद को कश्यप समाज ने सौंपा ज्ञापन


कानपुर ! घरों से दूषित जल गिरने से गंगा हो रही है मैली भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों द्वारा कानपुर के भगवतदास घाट मे गंगा की साफ-सफाई रखते हुवे तथा गंगा की सेवा भी करते हैं निवासी कानपुर के भगवत दास घाट पर आज गंगा घाट पर घरों से गंदा पानी गिरने से घाट निवासियों ने नाराज होकर महिला तथा पुरुषों ने राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश बाबूराम निषाद को सौंपा ज्ञापन क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि दबंग सुरेश कुमार वा दुर्गा प्रसाद चारों घाटों पर अपना अपना निवास घाटों पर कब्जा कर बनाए रखे हैं तथा जनाने घाट पर अपना मुख्य द्वार बनाए हैं जिससे सभी घरों की गंदगी गंगा में आ जाती है इसके कारण गंगा मैया दूषित हो रही है जिसका हम सभी क्षेत्रवासियों ने कई बार विरोध किया तो दबंग सुरेश उनका पुत्र उनकी पत्नी ने हम लोगों को गंदी-गंदी तथा भद्दी भद्दी गालियां देकर झगड़े पर उतारू हो गए और भगा दिया और धमकी देते हुए कहा कि जो करना है जाओ करो जाकर मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मेरी मिलेट्री में बहुत अच्छी पकड़ है मिलेट्री बुलवाकर हम पूरी बस्ती तुड़वा दूंगा हम सभी क्षेत्रवासी सरकार से पूरी उम्मीद करते हैं कि दबंग सुरेश कुमार का अतिक्रमण हटवा कर गंगा में जा रहा दूषित पानी पर रोक लगाई जाए राज्य मंत्री बाबूराम निषाद ने घाट निवासियों से यह कहा कि एक बार भी आप लोग का साथ चाहिए तभी इस देश तथा सभी घाटों का विकास हो पाएगा आप लोग मोदी सरकार को एक बार फिर भारी मतों से विजय बनाएं उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कुछ स्कीमें भी निकाली है जिसका लाभ आपको सरकार बनने के बाद बहुत जल्द मिलेगा साथ ही घाट पर गिर रहा दूषित जल पर भी जल्द ही रोक लगेगी और घाटों पर कब्ज़ा करने और गंगा मैली करने पर रोक लगेगी ना मानने पर उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी होगी इस मौके पर बेला कश्यप , फूलमती ,रजनी , ममता निषाद,नीलम,संतोष कश्यप, विशाल, राजन,आशीष, संजय् मालवी , आदि लोग मौके पर मौजूद रहेuniversalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...