गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

प्रधानमंत्री का आसाम आना आचार संहिता का उल्लंघन

प्रधानमंत्री का असम आना आचार संहिता का उल्लंघन: गोगोई


 जोरहाट !असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने गुरुवार को आरोप लगाया है कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव प्रचार के लिए असम आना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। तरूण गोगोई ने जोरहाट में डीसीबी बालिका उच्च विद्यालय में यह बात कही, जहां वह वोट डालने आए थे। उनके साथ उनके बेटे और सांसद गौरव गोगोई भी थे।


तरूण गोगोई ने कहा, "आज जब राज्य में पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान चल रहा है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।" वह कोलियाबोर संसदीय क्षेत्र में वोट डालने के लिए लाईन में खड़े थे और संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस सीट से उनके बेटे कांग्रेस के सांसद हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "मोदी कल चुनाव प्रचार कर सकते थे क्योंकि कल कोई मतदान नहीं है। असम के शहीदों के नाम पर वोट मांगना आदर्श आचार संहिता का अप्रत्यक्ष उल्लंघन है। शहीद हमारे हैं न कि भाजपा के।" प्रधानमंत्री मोदी का 18 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के वास्ते प्रचार करने के लिए असम में गुरुवार को दो चुनाव रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है।universalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...