शनिवार, 27 अप्रैल 2019

इला सुरक्षा (पोल -खोल)

महिला सुरक्षा(पोल-खोल)
रायबरेली ! जहाँ महिला सांसद, महिला विधायक, महिला जिलाधिकारी अर्थात महिलाएं के हाथ रायबरेली का शासन प्रशासन पर इन जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को रायबरेली मे महिलाओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया ।
यहां पर रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर जिस प्रकार की अभ्रदता महिलाओं के साथ होती है क्योंकि यहाँ पर न तो पुलिस न महिला पुलिसकर्मी कोई भी सुरक्षा के लिए नहीं होता है ।
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी मे भी एक भी महिला का पुलिसकर्मी का न होना सरकार के महिला सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है दिन या रात रेलवे स्टेशन पर तमाम प्रकार के नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है क्योंकि रेलवे स्टेशन के ठीक सामने आपको सरकारी दारू के ठेके है
जिनकी वजह से यत्रियों व अकेले यात्रा करनेवाली महिलाओं को दिन प्रतिदिन अभ्रदता छेडछाड जैसे तमाम घटनाएं घटित होती है और शासन प्रशासन अनिभिज्ञ है
रोजाना यात्रा करनेवाली महिलाओं के साथ भी ऐसी घटना घटित होती है
रेलवे स्टेशन पर आटो चालको व ई रिक्शा चालकों दृवारा रास्ते मे आटो लगाकार महिलाओं को जबर्दस्ती आटो मे बैठाना और विरोध करने पर महिलाओं और सह यत्रियों से अभ्रदता ये घटना अनेकों बार घटित हो चुकी ।
इतना सबकुछ होता देखकर भी रेलवे प्रशासन सिर्फ धृतराष्ट्र बनकर अवैध आटो स्टैंड रेलवे स्टेशन को बनाकर सिर्फ अवैध धन उगाही की मलाई खा रहा है ।
शाम के समय रेलवे स्टेशन पर स्मैक ,दारुबाजो की महफिल लग जाती जिससे आम राहगीरों को भी दिक्कत का समाना करना पडता है ।
अभी दो वर्षों पहले एक छोटी बच्ची का रेप इन रेलवे प्रशासन की लापरवाही से हुआ था क्योंकि रेलवे स्टेशन पर रात्रि के समय कोई पुलिसकर्मी ध्यान नहीं रखता यात्रियों की सुरक्षा का ।
पर शासन प्रशासन सिर्फ महिला सुरक्षा पर भाषण ही दे सकते है



आदर्श कुमार कसौधंनuniversalexpress.page


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...