शुक्रवार, 2 जनवरी 1970

यूपी में बिना हेलमेट 1000 का जुर्माना

यूपी: बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर अब 1000 रुपये का होगा चालान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना और भी भारी पड़ने वाला है, राज्य सरकार ने चालान की राशि को बढ़ाकर मंशा जता दी है, यूपी में पहले बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर पाँच सौ रुपये का जुर्माना लगता था. अब इसे बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया गया है। ये भी समझ लें, फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस को रास्ता ना देने पर दस हजार का अब चालान होगा, वहीं इसके अलावा वाहन को गलत ढंग से मोडिफाई कराकर बेचने पर एक लाख रुपये जुर्माना भरना होगा, पार्किंग का दोबारा उल्लंघन करने पर अब 15सौ रुपये का फाइन देना होगा, आपको बता दें कि पहले पार्किंग के नियम का उल्लंघन करने पर पहली बार पाँच सौ रुपये और दोबारा उल्लंघन पर एक हजार रुपये जुर्माना देने का प्राविधान था, अब ये बढ़ाकर 15सौ रुपये कर दिया गया है।

ये सभी फैसले आज 16जून को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में लिए गए है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है, इसमें प्रमुख रूप से योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मोटरयान कराधान अधिनियम 1997 के अंतर्गत दो धाराओं में संशोधन किया है, जिसके तहत कई तरह के जुर्माने व चालान की राशि में इजाफा कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...