शुक्रवार, 2 जनवरी 1970

निरंकारी फाउंडेशन ने जुटाया 100 यूनिट रक्त

गाजियाबाद,  लोनी ! संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के दुारा हनुमान मंदिर लोनी मे एक रक्तदान शिविर लगाया गया ।
जिसका उद्घाटन लोनी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने रिबन काटकर किया।
श्रीमती रंजीता धामा जी के दुारा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के पदाधिकारीयों को एक नेक कार्य के लिये शुभकामनाएं दी तथा इसी प्रकार जनहित के कार्यों मे आगे भी निरंतर शामिल होंगी ऐसा आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मनोज धामा ने भी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के दुारा लगाये गये रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुये कहा कि संत निरंकारी संस्था के लोगों दुारा सदैव ही समाजहित के कार्य निरंतर किये जाते हैं! वो पिछले वर्ष लगाये गये रक्तदान शिविर मे भी आये थे और इस बार भी आये हैं !उन्हे अच्छा लगता है कि समाज मे इस तरह के कार्यो से एक अच्छा संदेश जाता है! आज हादसों मे जिस प्रकार से वृद्धि हुई है चिंता का विषय है !अक्सर,  देखने मे आता है कि दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति अत्यधिक खून बहने की वजह से काल के गाल मे समा जाता है! जिससे कि उसके परिवार को अपूर्नीय क्षति होती है एवं परिवार के सहारे टूट जाते हैं।
आप लोगों के दुारा एवं गुरू तेग बहादुर अस्पताल के डाक्टर व उनकी टीम के सहयोग से जो रक्त इस कैंप के माध्यम से रक्त एकत्रित किया जाता है! वो लोगों के जीवन को बचाने के काम आता है । आपका प्रयास सराहनीय है! अस्पताल से डाक्टरस व उनकी टीम को बहुत बहुत साधुवाद है !जो इस नेक मुहिम मे अपना सहयोग करती हैं।
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से 100 युनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया था !जिसमे से 11बजे तक 31यूनिट रक्त लोगों के द्वारा दिया जा चुका था।
रक्तदान शिविर के साथ -साथ संस्था के दुारा वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया गया ! जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व मनोज धामा ने पेड लगाये । इस अवसर पर उदयराज सिंह, धर्मवीर सिंह,डा सौरभ जैन,डा ज्योत्सना, डा मोनिका ,डा बबीता, डा कीर्ति, रामअवतार सिंह, राजकुमार, केशव राम, रामानन्द,  रामवीर , सहित सैकड़ों की संख्या मे संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


इकबाल अंसारी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...